होंडा ने भारत में सिटी ईएचईवी हाइब्रिड सेडान का खुलासा किया। नई सिटी में पुराने मॉडल वाले ही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल जारी है। हालांकि, अब इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर और एक बैटरी पैक मिलता है। यह लेवल-1 ADAS तकनीक को पेश करने वाला होंडा का पहला मॉडल भी है। नई Honda City eHEV के बारे में अधिक जानने के लिए वीडियो देखें।
#HondaCityeHEV #SupremeElectricHybrid #Hybrid